संस्कृति

शंकराचार्य को भायी मिथिला की बेटी सोनी की प्रस्तुतियां, खुले मन से की प्रशंसा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

 

रामनवमी के शुभ अवसर पर जनकपुर धाम में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी के आगमन पर लोगों ने अद्भुत आनंद का उत्सव मनाया।उनके स्वागत के लिए जानकी मंदिर के महंथ राम रौशन दास के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। नगरवासियों की उमड़ी भीड़ के बीच शंकराचार्य के स्वागत में भव्य भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मिथिला की बेटी सोनी चौधरी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
उनकी प्रस्तुतियों में हरदोई के छंद सम्राट पंकज त्रिपाठी की रचना सखी संग लेकर चली जानकी लता ओट देखें खड़े़ राम जी, जयमाल हाथ में लिए हर्षित सिया ने लोगों को भाव विभोर कर दिया।इसके अतिरिक्त मैथिली के वरिष्ठ कवि कालीकांत झा तृषित की रचनाओं सिया जी बहिनियां हमार हो, जनक नंदनी जानकी सिया, विदित जगत भरी दाता के नाम हे, दानी दिगंबर दाता और शोभा देखू गे माई को भी लोगों ने खूब पसंद किया।पीजी हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ रमाकांत झा की पुत्री सोनी चौधरी के द्वारा प्रस्तुत भाव भक्ति से भरे गीतों की फुहारें श्रोताओं को भक्ति रस में भिगोती रही।श्रोताओं की भीड़ उमड़ती और वे मंत्र मुग्ध होते रहे।
मिथिला की बेटी सोनी की प्रस्तुतियों की स्वयं जगद्गुरु शंकराचार्य ने भी खुले मन से प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि सोनी की प्रस्तुतियों में मिथिला के गौरवशाली परंपरा की झलक साफ दिखाई देती हैं।