बिहार

सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक तरीके से उपस्थिति दर्ज करने होंगे

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

मधुबनी /अमित कुमार जिला पदाधिकारी मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित बैठक में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से शामिल हुए।

बताते चलें कि इस बैठक के दौरान समूचे राज्य में सचिवालय, बिहार सरकार से लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में बायोमेट्रिक तरीके से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था को 01 जून 2022 से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बेहतर लोक सेवा के नजरिए से यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस व्यवस्था को सभी स्तर पर कार्यप्रणाली के सुदृढ़ीकरण के दृष्टिकोण से इसे आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आने वाले दिनों में क्रमशः इस व्यवस्था को सभी सरकारी कार्यालयों में लागू करने की योजना है।