बिहार

एन डी ए ने किया आशीर्वाद समारोह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप नायक की रिपोर्ट

मधुबनी /स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन से एम एल सी के अधिकृत प्रत्यासी विनोद नारायण सिंह के पक्ष में भाजपा और जदयू ने संयुक्त रूप से आशीर्वाद समारोह मधुबनी जिले के राजनगर के महंत स्थल स्थित विवाह भवन में आयोजित किया।
आशीर्वाद समारोह में आए हुए सभी जन प्रतिनिधियों, नेताओं एवं कार्यकताओं का स्वागत मिथिला के प्रतीक पाग, दोपट्टा और माल्यार्पण किया गया।

IMG 20220325 WA0109 एन डी ए ने किया आशीर्वाद समारोहअपने भाषण के क्रम में अधिकृत एम एल सी प्रत्याशी विनोद नारायण सिंह ने कहाँ कि मैं भाषण देने नहीं बल्कि आप लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूँ।आप लोगों के आशीर्वाद से ही हम 2009 से 20015 तक विधान परिषद के सदस्य थे।उन्होंने सुमन जी पर कटाक्ष करते हुए कहाँ कि सचमुच आप वैश्य रहते तो इस तरह की बात नहीं करते।आपको सुमन जी नहीं मालूम हैं हैं एन डी ए से वैश्य समाज से पांच-पांच लोग चुनाव लड़ रहे हैं।अररिया से डॉ. दिलीप जायसवाल,कतिहार से अशोक अग्रवाल, समस्तीपुर से तरुण चौधरी,मोतिहारी से बबलू गुप्ता और सीतामढ़ी से रेखा पूर्वे ज द यू से वह भी सुडी समाज से ही हैं।आपको वैश्य समाज की चिन्ता रहता तो आप इन वैश्य समाज की मदद करते नहीं तो कम से कम बगल में सीतामढ़ी हैं।वहाँ से रेखा पूर्व जी हैं उनकी मदद करते।आपको असली चिन्ता अपनी परिवार और व्यपार की हैं।इसलिए आप चुनाव लड़ना चाहते हैं।इसलिए आप राजनीति में हैं।
अन्तिम में उन्होंने कहाँ की बाजार में तरह-तरह के बतासा बट रहे हैं जो महाराष्ट्र से आया हैं।सन पापड़ी भी बट रहा हैं ये सारे के सारे काला धन हैं।
पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने अपने उदगार भाषण में कहाँ कि जब हम मुखिया थे तो सभी फैसले अपने पंचायत में ही कर दिया करते थे।उन्होंने सतघारा पंचायत के मुखिया सविता चौधरी और सरपंच ऋतु कुमारी को शेरनी का दर्जा देते हुए पाग, दोपट्टा और मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शेखर सुमन और मंच संचालन कर्ता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार कुंदन ने किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामदेव महतो,जिला पार्षद संजय राम,जदयू नेत्री लक्ष्मी देवी,भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा,मुखिया राजेश भंडारी,सतघारा पंचायत के मुखिया सविता चौधरी ,संगीता ठाकुर,फेकू यादव ,जगदीश देव सहित दर्जनों नेता मनचासीन थे।