बिहार

परसाही गांव में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग बढ़ी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड के परसाही गांव में केन्द्रीय विद्यालय खालने की मांग एकबार फिर जोरों से उठने लगी है। पूर्व के डीएम के आदेश पर सीओ व एसडीओ ने बारह एकड़ चौरासी डिस्मिल जमीन की रिपोर्ट डीएम को दो वर्ष पूर्व प्रेषित की थी, जिसमें अनापति दर्शायी गई थी, जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया था कि इसमें केन्द्रीय विद्यालय खोला जा सकता है। बाबजूद इसके तत्कालीन डीएम ने अपनी ओर से संबंधित विभाग को प्रस्ताव नहीं भेजा, जिस कारण उक्त विद्यालय की स्थापना की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जदयू विधायक के प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिंह ने भी इसकी मांग विधायक मीना कामत को एक पत्र सौंपकर सरकार से की है। व्यापक लोकहित में केन्द्रीय विद्यालय की हो रही मांग का समर्थन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। सर्वप्रथम इसकी मुहिम परसाही निवासी सिद्धिनाथ सिंह ने चलाई थी, जिसे जनप्रतिनिधि तथा आम लोगों का समर्थन मिलने लगा है।