खेलबिहार

आगामी 24 से 27 मार्च के बीच होने वाले फर्स्ट AITWPF, federation cup, national wrestling championship 2022 shirdi मे होने वाले मैच में हिस्सा लेने के लिए

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

 

पटना /AITWPF, federation cup, national wrestling championship 2022 के लिए traditional wrestling association of bihar के बच्चे कर रहे हैं कड़ी मेहनत।आगामी 24 से 27 मार्च के बीच होने वाले फर्स्ट AITWPF, federation cup, national wrestling championship 2022 shirdi मे होने वाले मैच में हिस्सा लेने के लिए traditional wrestling association of bihar के बच्चे कर रहे हैं ।कड़ी मेहनत पटना हाईकोर्ट इलेक्ट्रिक वर्क डिवीजन के ग्राउंड में आज इन बच्चों की कड़ी मेहनत दिखाई दे रही है।

IMG 20220306 WA0060 आगामी 24 से 27 मार्च के बीच होने वाले फर्स्ट AITWPF, federation cup, national wrestling championship 2022 shirdi मे होने वाले मैच में हिस्सा लेने के लिएआज कुल 30 बच्चों में से 15 बच्चों का नाम चयन किया गया और फिर 15 बच्चों में से 10 बच्चों को इस टूर्नामेंट के लिए चयन किया गया जिसमें अंशु श्रीयांश भारती ,विशाल आकाश कुमार ,आनंद साउद, अमन पुष्पराज, अनिकेत राज, अमित रंजन, विश्वजीत कुमार ,सूरज कुमार शर्मा शामिल है वहीं संस्था के अध्यक्ष भोला कुमार थापा ने कहा कि हमारे बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इस नेशनल ट्रेडिशनल रेसलिंग चैंपियनशिप मैं क्वालीफाई करके इंटरनेशनल ट्रेडिशनल रेसलिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं वही अमित रंजन ने बताया कि बच्चों की मेहनत देखकर पूरी उम्मीद है कि इस बार हमारे बच्चे बिहार का नाम रोशन करेंगे और गोल्ड मेडलों की झड़ी लगा देंगे। । वहीं संस्था के सचिव अजय कुमार ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे बच्चों के लिए बहुत अहमियत रखता है और इसके लिए लगातार पिछले कई दिनों से हमारे बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं हमें पूरी उम्मीद है की हमारे बच्चे पूरे बिहार का नाम रोशन करेंगे।