बिहार

पुलिस सप्ताह में खेल प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम जयनगर में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट-सुरेशकुमार गुप्ता

मधुबनी /जयनगर पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित की गई। बस्ती पंचायत स्थित डीपीएस विद्यालय परिसर में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में कबड्डी कराटे मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता में विधालय के कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
खेल प्रतियोगिता के पश्चात थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षकों कर्मियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस सप्ताह कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस विगत कई वर्षों से पुलिस सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करते आ रही हैं इसी क्रम ईस वर्ष भी पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजित की जा रही हैं। पुलिस पब्लिक के बीच जुड़ाव आपसी समन्वय सामंजस बना रहें को विभन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा हैं।।
खेल प्रतियोगिता का आयोजन के बच्चों युवाओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित कर प्रतिभा को निखारती हैं। बेहतर शिक्षा के साथ खेल का भी हम सभी के जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण हैं खेल व्यायाम योग का भी कार्य करता हैं ।
योग करने से स्वास्थ्य उत्तम रहता हैं। कई छात्रों युवाओं के द्वारा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और देश विदेश में नाम रौशन कर कृति स्थापित किया हैं। सभी से यातयात नियमों का पालन मध निषेध जागरूकता शराब नशा पान से दूरी रहने की अपील की गई। नशा पान से कई तरहों की बीमारियां होती हैं जिससे आर्थिक शारिरिक और सामाजिक नुकसान होता हैं।
इसलिए नशा पान से दूरी बहुत जरूरी हैं। बिना हेलमेट के कोई बच्चें अपने अभिवावक या किसी के साथ यात्रा न करे वाहन चालकों को भी हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग को जरूरी बताया गया। बिना हेल्मेट के यात्रा नहीं करे। यातायात के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण को ले भी जागरूक किया गया।
किसी भी तरह की घटना या परेशानी या पीड़ित हो तो पुलिस को सूचित करें हम सभी आपके सुरक्षा के लिये हैं। पुलिस निरक्षक सह थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन प्रतिभागियों विजेता उपविजेता टीमों पुरस्कृत कर उनका मनोबल को बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया जायेगा।
स्वच्छता प्रकृति पर्यावरण संरक्षण को ले पौधों का रौपन और समाज मे मध निषेध शराब नशा पान से दूरी दहेज प्रथा दहेज नहीं लेने न देने हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग एवं यातायात के नियमों का पालन करने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को ले प्रभात फेरी जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मौके पर पुलिस पदाधिकारी एस आई रौशन कुमार, सुप्रीया कुमारी, विधालय के निदेशक राजीव रंजन चौधरी प्रिंसिपल रागिणी चौधरी ,खेल प्रशिक्षक कृष्णदेव समेत कई छात्र छत्राओ शिक्षकों कर्मियों ने भाग लिया।