देश - विदेशसंस्कृतिस्वास्थ्य

यंगेस्ट टु परफार्म सूर्य नमस्कार का खिताब सी.एम.एस. छात्र को

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

लखनऊ/ यंगेस्ट टु परफार्म सूर्य नमस्कार का खिताब अर्जित कर सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्र ड्रीक रॉय मेहता ने पाँच वर्ष की अल्प आयु में ही इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है और लखनऊ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। ड्रीक मेहता ने पाँच वर्ष की अल्प आयु में ही योग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है और सर्वाधिक कम समय में सूर्य नमस्कार के सभी आसनों को पूरा कर इण्डिया बुक ऑफ रिकार्डस में स्थान सुनिश्चित किया है। सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने मात्र 1 मिनट और 41 सेकेण्ड में सम्पूर्ण सूर्य नमस्कार पूरा कर ‘यंगेस्ट टु परफार्म सूर्य नमस्कार’ का खिताब अपने नाम किया। इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड देश की असाधारण एवं विलक्षण प्रतिभाओं के नाम अपने रिकार्ड में शामिल करता है एवं उन्हें एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस होनहार छात्र की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
सी.एम.एस. अपने छात्रों को उनकी रूचि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करता है, साथ ही विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं हेतु अवसर उपलब्ध कराकर छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. के छात्र के शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।