बिहार

पटना पुलिस का पीपुल्‍स फ्रेंडली चेहरा उजागर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk

पटना पुलिस का पीपुल्‍स फ्रेंडली चेहरा उजागर हो गया है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। एक वीडियो सचिवालय थाना अध्यक्ष का है जो एक महिला को बंद करने की धमकी दे रहे हैं वहीं दूसरा वीडियो पटना के सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित सिपाही उदय नारायण चौधरी उर्फ उदय सिंह का है जिसे क्षेत्र की जनता चट्टान सिंह के नाम से जानती है। इनके बारे में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की जनता बताती है कि- कानून का पालन कराने के चक्कर मे ये साहब, अक्सर कानून को तोड़ते नजर आते हैं। भद्दी भद्दी गालियां देना, कहीं भी, किसी पर डंडा का प्रयोग कर सर फोड़ देना चोटिल कर देना इनके आदत में शुमार है।

वायरल वीडियो क्रम में जानकारी मिली है कि- एक मोटर साइकिल पर तीन लड़के सवारी करते हुए आ रहा था। सिपाही उदय सिंह ने ट्रीपल लोर्डिंग सवार युवकों को अशोक राजपथ पर पकड़ा और उनको डंडे से मारने लगा। मारने के दौरान एक लड़के का सर फुट गया। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उदय सिंह के मार से लहूलुहान लड़का बोल रहा है कि- आपका हमेशा का है, हरदम बच्चा लोग को मारते रहते हैं। सवाल उठता है कि अगर कोई परिवहन अधिनियम का पालन नही करता है तो फाइन करने का प्रावधान है। मारकर सर फोड़ देने का नियम पुलिस रूल में है क्या ।

एक व्यक्ति ने दूसरे घटना के चर्चा करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व अशोक राजपथ के पत्थर मस्ज़िद के समीप चार युवकों को पकड़ा जिसमे एक लड़के ने कान में बाली पहन रखा था और बाल भी बढ़े थे। उदय सिंह ने उस लड़के को कान का बाली खोलने को कहा और कैची उठा कर बाल काट दिए और जमकर पीटा। इस प्रकार के दर्जनों किस्से है जनाब उदय सिंह उर्फ चट्टान सिंह के बारे में।

आप नेता बबलू प्रकाश ने पीपुल्‍स फ्रेंडली पुलिसिंग का दावा करने वाली पटना पुलिस से आग्रह किया है कि अपराध पर लगाम लगाने और लंबित कांडों का उद्भेदन करने के लिए हर स्‍तर पर प्रयास किया जाना चाहिए। साथ ही पीपुल्‍स फ्रेंडली पुलिसिंग की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित कराई जाए, ताकि जनता और पुलिस के आपसी समन्‍वय से अपराध का खात्‍मा हो सके। और जनता को परेशान करने वाले लापरवाह पुलिस वालों को बख्‍शा नहीं जाए।