बिहार

जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत दीर्घकालीन अनुरक्षण के तहत पेयजल योजनाओं में लघु मरम्मती के कार्य हेतु प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण एजेंसी का चयन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

मधुबनी / पंचायती राज विभाग बिहार पटना के निदेश के आलोक में जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत दीर्घकालीन अनुरक्षण के तहत पेयजल योजनाओं में लघु मरम्मती के कार्य हेतु प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण एजेंसी का चयन किया जाना है।

श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा विशेष जानकारी दी गई है कि उक्त कार्य हेतु विभाग द्वारा दैनिक समाचार पत्रों एवं विभागीय वेबसाइट पर एजेंसियों के द्वारा आवेदन किया गया था। उपयुक्त एजेंसी का चयन जिला स्तर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी/ कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा आवेदकों द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजातों एवं साक्षात्कार के आधार पर संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस परिप्रेक्ष्य में दिनांक 03 जनवरी 2022 तक आवेदित मामलों को ही प्रथम चरण में सूचीबद्ध किया गया है। इसमें आवेदकों से विभिन्न आवश्यक सूचनाएं जैसे जलापूर्ति कार्य के अनुभव, मानव बल की संख्या, उपलब्ध उपयोगी सामग्री या संसाधन से संबंधित शपथ पत्र एवं जी एस टी एन व पैन कार्ड इत्यादि से संबंधित जानकारियां देने को कहा गया था।

श्री कुमार ने बताया कि उक्त आलोक में 03 जनवरी 2022 तक आवेदित एजेंसियों के कागजात की जांच व साक्षात्कार हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इस कार्यक्रम के अनुरूप दिनांक 06 जनवरी 2022 को झंझारपुर अनुमंडल के प्रखंडों हेतु श्री राज कपूर महतो, बी एफ एवं फुलपरास अनुमंडल के प्रखंडों हेतु श्री रजनीश कुमार, बी एफ के साथ साथ श्री शेख अब्दुल अय्यूब, बी पी एम की प्रतिनियुक्ति की गई है।

दिनांक 07 जनवरी 2022 को बेनीपट्टी अनुमंडल के प्रखंडों हेतु श्री गणेश साहू, बी ए एफ एवं जयनगर अनुमंडलों के प्रखंडों के लिए श्री कमलेश कुमार, बी ए एफ के साथ साथ श्री विकास कुमार मिश्र, बी पी एम की प्रतिनियुक्ति की गई है।

दिनांक 08 जनवरी 2022 को सदर अनुमंडल के प्रखंडों हेतु श्री चंद्रदेव सागर, बी एफ के साथ साथ श्री निकेश कुमार, बी ए एफ की प्रतिनियुक्ति की गई है।

विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त कार्य के लिए स्थान के रूप में जिला पंचायत संसाधन केंद्र, नगर भवन, मधुबनी का चयन किया गया है। साक्षात्कार एवं कागजातों की जांचोपरांत पात्र एजेंसियों की सूची संबंधित प्रखंड कार्यालयों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।