बिहारअजब गजब

नगर पंचायत वार्ड नम्बर 10 जयनगर के वार्ड पार्षद द्वारा सौतेलापन से परेशान स्थानीय निवासी ,नाला सहित सड़क से वंचित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सुरेश गुप्ता की रिपोर्ट 

मधुबनी/ प्रखंड मुख्यालय जयनगर के नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 के निवासी नाला एवं सड़क से वंचित है ,दर्जनों बार वार्ड आयुक्त सहित नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष ,कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित एवं मौखिक सूचना  देने के बावजूद भी नही बनाया गया सड़क एवं नाला । साल के बारह महीने इस क्षेत्र में जलजमाव जैसी स्थिति उतपन्न रहती है ।
खतरनाक कीड़े ,साँप बिच्छू ,मलेरिया युक्त मच्छर के प्रकोप और भयानक बीमारी होने की संभावना से परेशान है यहां के निवासी ।अक्सर बच्चे ,बुजुर्ग सहित आम जन हमेशा बीमार ही रहते है गन्दे पानी के सरण और बदबूदार एवं दूषित माहौल से ।
इस वार्ड के टावर के पास से सड़क का निर्माण नही करवाया गया है ।जबकि इसी वार्ड नम्वर 10 के आनन्दपुर मुहल्ला में कई जगह सड़क की ढलाई और रिपेयर का कार्य करवाया गया सिर्फ टावर के पास मुहल्ले में जाने बाली बदबूदार एवं उबरखाबर ,गढ्ढेदार मिट्टीकरण बाली सड़क को छोड़कर ।

स्थानीय निवासियो ने बतलाया कि नगर पंचायत जयनगर के सौतेलापन व्यवहार से परेशान है जबकि होल्डिंग टेक्स देते है ,लेकिन सुविधा से वंचित रखा गया है , पूर्व वार्ड पार्षद दुर्गा देवी पति अमर ठाकुर द्वारा मिट्टीकरण एवं खरनजाकरन किया गया था इसके बाद चुनाव हुआ लेकिन विकास के नाम पर नतीजा शून्य निकला ।

IMG 20260114 WA0052 नगर पंचायत वार्ड नम्बर 10 जयनगर के वार्ड पार्षद द्वारा सौतेलापन से परेशान स्थानीय निवासी ,नाला सहित सड़क से वंचितवर्तमान में वार्ड नम्बर 10 के वार्ड आयुक्त जरीना खातून है ,लेकिन वो चुनाव जीतने के बाद आजतक वार्ड को देखने भी नही आया ।मिली जानकारी अनुसार वार्ड पार्षद जरीना खातून द्वारा बोलचाल की भाषा मे बोला जाता है कि तुम लोग चुनाव में वोट नही दिया इसलिए वहां कोई विकास नही होगा ।

ग्रामीणों अनुसार शादी विवाह ,मरनी हरनी में काफी परेशानी होती है ।अगर किसी का तबियत खराब हो जाये तो सड़क नही होने कारण एम्बुलेंस भी नही आ – जा सकता है ।नरक से बद्दतर जिंदगी जीने को मजबूर है स्थानीय निवासी ।इससे पूर्व वार्ड आयुक्त जरीना खातून एवं पार्षद पति को स्थानीय निवासी द्वारा घेराव किया गया था तो उन्हौने बतलाया था कि वर्षा से पूर्व सड़क एवं नाला का निर्माण होगा ।

IMG 20260114 WA0051 नगर पंचायत वार्ड नम्बर 10 जयनगर के वार्ड पार्षद द्वारा सौतेलापन से परेशान स्थानीय निवासी ,नाला सहित सड़क से वंचितइसी बीच वार्ड नम्बर 10 के पार्षद पति से एक वीडियो वायरल कर बतलाया कि हमलोग हमेशा बीमार रहते है और सही से समय नही दे पाते है इसलिए वार्ड पार्षद पद से इस्तीफा देंगे ।लेकिन आजतक वे ना तो जनता के बीच जो वादा चुनाव के समय किये थे ,ना वह ही वादा पूरा किये और जो वीडियो वायरल कर बोले कि हम इस्तीफा देंगे ।आज तक इस्तीफा नही दिए ।टावर के पास जो नारकीय जीवन शैली में जी रहे है उनकी नाराजगी देखकर नगरपंचायत कार्यालय जयनगर के कुछ पार्षद एवं नगरपंचायत सशक्त कमिटी के सदस्य यह देखने आ गए कि वाकई इस मुहल्ले के निवासी बिना सड़क ,बिना नाला एवं बिना बिजली पोल पर लगाये बल्ब के बगैर कैसे जीते है ।जयनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष इससे पूर्व चुनाव में भी यहां के निवासी के साथ कुछ वादा किये थे और वर्तमान में भी इस मुहल्ले का निरीक्षण कर कुछ वादा किये है और उन्हौने बतलाया कि फंड जैसे ही उपलब्ध होगा ,कार्य अवश्य होगा ,मुझे एक से चौदह वार्ड को साथ मे बिना भेदभाव को लेकर चलना है ।

IMG 20260114 WA0047 नगर पंचायत वार्ड नम्बर 10 जयनगर के वार्ड पार्षद द्वारा सौतेलापन से परेशान स्थानीय निवासी ,नाला सहित सड़क से वंचितअब देखना यहां के जनता को यह है कि वादा सिर्फ वादा ही रहेगा या धरातल पर जनता के हित मे कुछ कार्य भी होगा या सिर्फ कागज एवं फाईल में ही विकास होकर खानापूर्ति होकर रह जायेगा ।इसी बीच वार्ड आयुक्त जो बुलाने पर नही आती है क्षेत्र में वो दूसरे क्षेत्र से आये वार्ड पार्षद के साथ फोटो खिंचवाने के लिए चली आई ।जब समाचार संकलन के दरम्यान वार्ड में लगाये गए बोर्ड पर अंकित मोबाइल नम्बर पर फोन किया गया तो मोबाइल की घण्टी तो बजी लेकिन ना ही जबाब दिया गया और ना ही दर्शन ।उपरांत वार्ड पार्षद पति को मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो पहली बार फोन उठाकर यह बोला गया कि हम नही आएंगे नगर अध्यक्ष से बातचीत हो गई है और फोन को काट दिया गया ।इसके बाद लगभग दर्जनों बार मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन फोन नही उठाया गया ।सूत्रों से पता चला कि वार्ड आयुक्त के पति नेपाली भारतीय करेंसी का एक्सचेंज करने का कार्य करते है स्टेशन परिसर के आसपास में ,यह पता नही चल पाया है कि इस धंधे का लाइसेंस लिए है अथवा नही या सरकार जे राजस्व की हेराफेरी ।नगरपंचायत जयनगर में नया कार्यपालक पदाधिकारी आये है ।ग्रामीणों अनुसार आवेदन के माध्यम से कार्यालय को जानकारी दिए है ।

नगरपंचायत वार्ड नम्बर 10 के निवासियो ने बतलाया कि सड़क ,नाला निर्माण नही होगा तो फ्लेक्सिबल बोर्ड प्रिंट करवाकर बोर्ड लगाएंगे की वार्ड पार्षद सहित अन्य लोगो का आना वंचित रहेगा जबतक विकास नही होगा ।