तेजप्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव का जिक्र कर कहा कि उनसे कहना चाहते हैं कि वो आरजेडी का विलय इस पार्टी में कर दें
न्यूज़ डेस्क
पटना/जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव का जिक्र कर कहा कि उनसे कहना चाहते हैं कि वो आरजेडी का विलय इस पार्टी में कर दें।
उन्होंने कहा कि लालू यादव की ओरिजन पार्टी जनशक्ति जनता दल है। इतना ही नहीं, दही-चूड़ा भोज में तेजस्वी यादव के शामिल न होने पर उन्होंने कहा कि वो नहीं आए, हो सकता है कि उन्हें जयचंद ने घेर रखा होगा।अपने पिता लालू यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिता आ गए, उससे बड़ा कुछ नहीं है ,उनका आशीर्वाद मिल गया।

