भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में शहर के प्रमुख स्थानों पर जोरदार स्वागत
अंजली कुमारी की रिपोर्ट
पटना / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के पहली बार राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पटना आगमन पर बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा के नेतृत्व में बेली रोड के आईपीएस मेस के पास, नया म्यूजियम के सामने तथा अम्बेदकर गोलम्बर, पटना हाई कोर्ट के पास जोरदार ढंग से स्वागत-अभिनंदन किया गया ।
कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नवीन का स्वागत करते हुए उन्हें नेतृत्व, समर्पण और संगठन शक्ति के प्रेरणा स्रोत बताया ।
कार्यकर्ताओं ने स्वागत के दौरान ‘मिट्टी के लाल’- नितिन नवीन जिन्दाबाद, नई सोच एवं संगठन की आशा के किरण नितिन नवीन जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नवीन का स्वागत करने वालों में बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र के अलावे चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक राकेश ठाकुर, प्रदेश भाजपा नेता वैद्यनाथ रमण, चुनमुन सिंह पप्पु कुमार सिंह, संतोष मंडल के अध्यक्ष सूरज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष श्रीमती आरती पाण्डेय, महामंत्री विनय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता रविन्द्र कुमार चौबे, मिथिलेश गुप्ता, डॉ0 अंजनी कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

