गिरिराज सिंह का बयान माफी के योग्य नहीं है कहीं ना कहीं महिला की भावना को और आहत किया है :एजाज अहमद
पटना/केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर कहा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि गिरिराज सिंह ने जिस तरह की भाषा एक महिला की मर्यादा, उनके आबरू और अपमान होने के बाद भी इस्तेमाल किया है यह कहीं उचित नहीं है ।
जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिजाब खींच रहे तब उस समय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मुस्कुरा रहे थे और नीतीश जी के साथ वाले अधिकारी और पदाधिकारी भी मुस्कुरा रहे थे, जिससे महिला काफी आहत हुई। देश में पर्दा और हिजाब भारत के संविधान में जो व्यवस्था की गई है उसी के अनुसार पालन किया जाता है। संविधान में सभी धर्म के लोग अपने-अपने धार्मिक परंपरा रीति रिवाज के अनुसार पोशाक और पहनावा कर सकते हैं और सभी को हिजाब, पर्दा और घूंघट में रहने का अधिकार दिया है। गिरिराज सिंह ने आयुष डॉक्टर के संबंध में जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की वह कहीं ना कहीं मंत्री पद के शपथ का उल्लंघन है।
आपने शपथ में ही कहा है कि बिना किसी राग या द्वेष के और बिना किसी भेदभाव के हम सभी के साथ न्याय करेंगे ,लेकिन आपने जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की है कि वो नियुक्ति पत्र लें या जहन्नुम में जाए इस तरह की भाषा से यह स्पष्ट होता है कि आपने एक महिला की भावना के साथ उनकी मर्यादा के साथ जो खिलवाड़ हुआ उसको और भी आहत किया है। और कहीं ना कहीं आपने भारत के संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ जाकर इस तरह की भाषा इस्तेमाल की है यह कहीं से उचित नहीं है। इसके लिए आप अविलंब माफी मांगे ,क्योंकि आपने वैसी भाषा इस्तेमाल की है जो माफी के योग्य भी नहीं है। केंद्रीय मंत्री का इस तरह का भाषा विभेद पैदा करने वाला है।

