पारू विधानसभा में राजद कार्यकर्ताओं उपर गोलीबारी कर जानलेवा हमला
मुजफ्फरपुर /पारू विधानसभा के गोपालपुर नेउरा में निवर्तमान विधायक अपने भाई एवं पालतू गुंडों के द्वारा राजद कार्यकर्ताओं के उपर गोलीबारी कर जानलेवा हमला किया है।
बताते कि व्यपार मंडल अध्यक्ष सरैया लखीचन्द्र राय के पुत्र मिथिलेश कुमार, रवि राय, सुधा देवी, पति अनंत राय एवं शंभू साह गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
दर्जनो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है
निवर्तमान विधायक हार के डर से जिस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है ,इससे साफ प्रतित होता है के इनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।डरा धमका कर वोट लेना इनका पेशा रहा है।
जिला प्रशासन से हम मांग करते है ऐसे गुंडों से सख्ती से निपटे और जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
पर इस बार पारू की जनता सतर्क है और जागरूक है इस गुंडागर्दी के खिलाफ आपको वोट करना है ।निडर बन कर आपको वोट करना है ।
एक नये पारू के संकल्प के साथ आपको वोट करना है ताकि पारू में अमन-चैन , न्याय और कानून का राज हो उसके लिए आपको वोट करना है ।हम आपके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।

