बड़ी खबरेबिहार

गठबंधन विवाद पर तेजस्वी बोले- कल बात करेंगे: संविदा कर्मचारियों और जीविका दीदी को परमानेंट करने का वादा, हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर जारी खींचतान के बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर जनता के बीच बड़ा राजनीतिक संदेश दिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “गठबंधन के मुद्दों पर कल बात करेंगे”, यानी उन्होंने फिलहाल विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन अपने बयान से राजनीतिक तापमान जरूर बढ़ा दिया।

तेजस्वी यादव ने इस दौरान रोजगार और स्थायी नौकरी को लेकर एक अहम ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो संविदा पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों और जीविका दीदी (Self Help Groups की महिलाएं) को स्थायी यानी परमानेंट किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा भी दोहराया।

तेजस्वी ने कहा, “हमने हमेशा रोजगार को सबसे बड़ा मुद्दा माना है। बिहार के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, हम अपने राज्य में ही अवसर देंगे।” उन्होंने दावा किया कि जब वे उपमुख्यमंत्री थे, तब भी नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी और लाखों युवाओं को रोजगार मिला था।

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, तेजस्वी का यह बयान गठबंधन के भीतर चल रहे तनाव के बीच जनता को साधने की कोशिश है। दरअसल, RJD, कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर मतभेद बने हुए हैं। वहीं, जनता दल (यू) के एनडीए में जाने के बाद से ही विपक्षी खेमे में असमंजस की स्थिति है।

तेजस्वी ने हालांकि स्पष्ट कहा कि महागठबंधन को लेकर सब ठीक है और जल्द ही फैसला सामने आएगा। उनके इस बयान से एक तरफ जहां गठबंधन के भीतर सस्पेंस बरकरार है, वहीं दूसरी ओर जनता को उम्मीदों का नया संदेश मिला है।