बिहार

सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी ,बिजली समस्या का हल करने में वर्तमान विधायक पूरी फेल हो चुका

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/बिस्फी प्रखंड अंतर्गत भैरवा, कठैला, दमला घाट, दुर्जवलिया, रथोस, लोहरा, शिबौल, नरसाम चौक, तीसी चौक, परसौनी दक्षिण में कार्यक्रम के दसवें दिन आपका बेटा आपके द्वारा बदलेगा बिस्फी बदलेगा बिहार कार्यक्रम के तहत पदयात्रा कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किए गए माई बहिन मान योजना सहित बिस्फी विधानसभा के विभिन्न समस्याओं को लेकर भैरवा और नरसाम में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अपसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि वर्तमान विधायक का जाना अब तय है, क्योंकि यह भ्रष्टाचार और अफसरशाही की वजह से कमजोर हो चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिस्फी विधानसभा में सही लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है, प्रखंड अंचल से लेकर थाना तक विधायक के संरक्षण में भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है। बिना रिश्वत दिए आम जनता का एक भी काम नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगाने में वर्तमान विधायक पूरी तरह फैल है। जबकि राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा जदयू गठबंधन की सरकार है देश और प्रदेश में जहां भी भाजपा के विधायक है। उस क्षेत्र का आज दयनीय हालत है।

IMG 20250918 WA0004 सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी ,बिजली समस्या का हल करने में वर्तमान विधायक पूरी फेल हो चुकाबिस्फी का स्थिति यही है। की सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी ,बिजली समस्या का हल करने में वर्तमान विधायक पूरी फेल हो चुका है। बिस्फी के विकाश और बढ़ते अपराध और भाष्टाचार को रोकने के लिए हम बिस्फी बचाओ तेजस्वी सरकार बनाओ यात्रा पर निकले हैं। पदयात्रा कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, पंकज यादव, मुन्ना राम, चांद उस्मानी, मो मोहिउद्दीन, बेचन यादव, मो रिज़वान, अभिमन्यु यादव, मो कासिम, मो सिराज, राकेश मंडल, सुरेश पासवान, सागर सहनी, मो मुजम्मिल, मो सगीर, डोमू सहनी, संजय शर्मा, मो तमन्ने, मो जमील, मो कमर, अजीत झा, अजीत मंडल, मो नूर, मो अशरफ, अमित मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।