सदन में सत्ता एवं विपक्ष के बीच तीखा नोंक – झोंक एवं हंगामा
राजकुमार यादव की रिपोर्ट
पटना / बिहार विधान सभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में तीखा नोक – झोंक , तू तू – मैं एवं भारी हंगामा हुआ ।संदन में भारी हंगामा एवं तीखा नोक झोंक से अजीबो गजीब स्थिति बन गई । स्पीकर ने सदन में किसी अनहोनी की स्थिति को भाप कर सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी । सदन की कार्यवाही ज्योही शुरू हुआ कि मुख्य विपक्षी सदस्य राजद, कांग्रेस एवं वामपंथी दलों के सदस्यों ने मतदाता गहन पुनरीक्षण पर वहश कराने की मांग करने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्ष के आग्रह को मानकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को अपनी बात रखने को कहा ।
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी पक्ष रख ही रहे थे कि बीच बीच में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने टोका- टोकी कर रहे थे। इसी बीच में बैठे – बैठे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिपक्ष के नेता पर अभद्र टिप्पणी कर दी।राजद के भाई वीरेन्द्र ने भी आड़े हाथों लेते हुए उसी लहजे में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे बौखलाए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं भाई वीरेन्द्र के बीच तीखा नोंक झोंक एवं एक – दूसरे को देख लेने तक बात पहुंच गई। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पक्ष कई मंत्री खड़ा हो कर साथ देने लगे। उधर भाई वीरेन्द्र के पक्ष में भी खड़े हो गए। सदन में अजीबो गजीब की स्थिति बन गया। सदन में सत्ता एवं विपक्षी सदस्यों के बीच आक्रोश को देखते हुए स्पीकर नंदकिशोर यादव ने अपने आसन पर खड़े होकर सत्ता एवं विपक्षी दलों के नेताओं को शांत कराया। सत्ता पक्ष के कई मंत्रियों ने भाई वीरेन्द्र से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर किए गए अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगने की स्पीकर से मांग की। हालांकि सत्ता पक्ष के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी, मंत्री जिवेश मिश्रा, डॉ प्रेम कुमार सहित कई मंत्रियों ने राजद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव पर अभद्र टिप्पणी करते दिखे। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आसन से माफी मांगने पर अड़ गए । स्पीकर नंदकिशोर यादव ने आग बबूला होकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से सदन में माफी मांगने को कहा। इसपर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सदन में दोनों पक्षों के सदस्य बाते रखे हैं वह खेदजनक नहीं हैं।इसमें माफी का कोई सवाल ही नहीं उठता। फिर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने आसन पर खड़े होकर टिप्पणी करने लगे।स्पीकर नंदकिशोर यादव एवं विजय कुमार सिन्हा , जीवेश मिश्रा के बीच नोक झोंक होने लगा। स्पीकर ने स्पष्ट शब्दो मे कहा कि उपमुख्यमंत्री होकर सदन को चलने नहीं देना चाहते हैं। यह गलत बात है।उसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दिया। जब भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सदन में भारी हंगामा शुरू कर दिया। समस्त विपक्षी सदस्यों ने देखते ही देखते सदन के वेल में पहुंच कर जोरदार हंगामा करने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन में हंगामें के बीच विल को पारित किया। उसके बाद विपक्षी सदस्य सदन का वाक आउट कर गए।
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के वक्तव्य को हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सबका अधिकार है चुनाव लड़ने का लेकिन इस तरह का टिप्पणी से बचना चाहिए। तेजस्वी अभी बच्चा है तुम्हारा माता – पिता मुख्यमंत्री रहे लेकिन कुछ नहीं किया । महिलाओं को पहले कुछ किया हमने ही किया। पहले घर से बाहर नहीं निकलता था। सारे काम हमलोगी ने ही किया है। इससे पूर्व तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा राज्य के करीब तीन से चार करोड़ लोग प्रवासी मजदूर बाहर रोजी रोजगार में बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग को फटकार लगा चुगा है कि आप नागरिकता देने वाले कौन है। जब इतने दिनों से मतदाता गहन पुनरीक्षण नहीं हुआ इसका मतलब की हमलोग और देश के प्रधानमंत्री सारे केन्द्रीय मंत्रिमंडल फर्जी है।

