बिहारशिक्षासंस्कृति

रामकुंज के दर्जनों छात्रों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास कर परचम लहराया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राज कुमार यादव 

बिहटा /रामकुंज पब्लिक स्कूल बिहटा के होनहार छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहरा कर सैनिक स्कूल परीक्षा पास किया है। सैनिक स्कूल की परीक्षा 300 अंकों की होती है। उसमें अंकित कुमार ने 300 में से 290 अंक लाया है । वहीं रौशन राज -285 , रोहित रंजन – 281 , आयुष कुमार -275 , ओम प्रकाश -274 , सम्राट कुमार -275 , प्रतिक प्रकाश -275 , हर्ष राज तरुण -270 , सहित 45 छात्रों ने सैनिक स्कूल की बहुप्रतीक्षित परीक्षा पास किया है ।उनके इस अदभुत सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष एवं गर्व का माहौल है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र- छात्रओ को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी ।

IMG 20250525 WA0006 रामकुंज के दर्जनों छात्रों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास कर परचम लहरायायह सफलता स्कूल में बढ़ती भूमिका व उनके सशक्तिकरण का प्रतीक है स्कूल के प्राचार्य रंजय कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम जरूरी है। लक्ष्य से दिशा मिलती है और कठिन परिश्रम से अनुशासन के साथ लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलती है ।उन्होंने कहा कि छात्रों के असफल होने का दो कारण है पहला उचित मार्गदर्शन तथा दूसरा तैयारी के प्रति गंभीर नहीं होना। छात्र सकारात्मक सोच, दृढ़ विश्वास एवं उचित मार्गदर्शन को जीवन में अपनाकर सफलता की सीढी तय कर सकता हैं। स्कूल केशिक्षकों सहित पूरी टीम ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने में मुख्य भूमिका निभाई है। आज पूरे देश के सैनिक स्कूलों में 300अंकों में से 90 प्रतिशत नंबर हासिल करना बड़ी बात है ऐसी उपलब्धि हमारी कौशल विकास, कड़ी मेहनत व नेतृत्व क्षमता को दर्शाती हैं यह सफलता हमारे लिए गर्व का क्षण है । विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा गुणवतापूर्ण एवं वैज्ञानिक तरीके से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती हैं। स्कूल के शिक्षक एवं छात्र – छात्रओ ने अपनी प्रतिभा, कौशल विकास, और नेतृत्व क्षमता के बुते नई तस्वीर पेश किया है।सभी सफल छात्र- छात्राये बधाई के पात्र हैं । स्कूल प्राचार्य रंजय कुमार, उप निदेशक धनंजय कुमार,उप प्राचार्य अशोक कुमार, शिक्षक विकास कुमार, ब्रजेश कुमार, ऋषभ राज , चंदू सर संकेश कुमार रविन्द्र सर इत्यादि ने केक काट कर सफल छात्रों को बधाई दिया।