SSB ने भारी मात्रा में शराब जब्त दो तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी/नेपाल से भारत में शराब की तस्करी के तीन अलग-अलग मामलों में, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर भारी मात्रा में शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की सीमा पर स्थापित विभिन्न सीमा चौकियों द्वारा 22 मई 2025 को नेपाल से भारत की जा रही शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की गई। इन कार्रवाइयों में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया।
प्रथम मामला
भारत नेपाल सीमा चौकी मधवापुर के जवानों द्वारा दिनांक 22/05/2025 को समय लगभग 2130 बजे, विशेष नाका ड्यूटी के दौरान भारत नेपाल सीमा स्तंभ 297 के समीप, लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में की गई जिसमे मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर) पर नेपाल से भारत लाई जा रही नेपाली शराब.AC Black (375ml) – 24 बोतल,Black Oak (375ml) – 02 बोतल,Black Oak (775ml) – 01 बोतल,Tuborg Beer (500ml) – 12 बोतल के साथ दो तस्करों,आकाश कुमार, पिता – विनोद मंडल, उम्र – लगभग 19 वर्ष, निवासी – चारौत, सीतामढ़ी, बिहार एवं विवेक कुमार, पिता – उदासाय मुखिया, उम्र – लगभग 19 वर्ष, निवासी – चारौत, सीतामढ़ी, बिहार को गिरफ्तार किया गया है ।
जब्त की गई शराब, बरामद मोटरसाईकिल एवं गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु थाना- मधवापुर को सुपुर्द कर दिया गया है ।
द्वितीय मामला
भारत नेपाल सीमा चौकी महादेवपट्टी के जवानों द्वारा दिनांक 22/05/2025 को समय लगभग रात्रि 20:05 बजे नाका ड्यूटी के दौरान भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 283/22 के समीप, लगभग 110 मीटर भारतीय क्षेत्र में किया गया जिसमे एक मोटरसाईकिल से ,देशी नेपाली शराब (300ml) × 1920 बोतल = कुल 576 लीटर शराब को जब्त किया गया I इस कार्यवाही मे कोई गिरफ्तारी नही हुई है I
जब्त की गई शराब, बरामद मोटरसाईकिल को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु थाना- हरलाखी को सुपुर्द कर दिया गया है।
तृतीय मामला
भारत नेपाल सीमा चौकी नहर्निया के जवानों द्वारा दिनांक 22/05/2025 को समय लगभग सुबह 0914 बजे, डेप्थ एरिया पेट्रोलिंग दौरान भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 281/17 के समीप, लगभग 5.5 मीटर भारतीय क्षेत्र में मोटरसाईकिल पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही नेपाली दिलवाले शराब (300ml) × 85 बोतल = कुल 25.5 लीटर शराब को जब्त किया गया I इस कार्यवाही मे कोई गिरफ्तारी नही हुई है ।
जब्त की गई शराब, बरामद मोटरसाईकिल को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु थाना- हरलाखी को सुपुर्द कर दिया गया है।
48वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने सभी टीमों की त्वरित कार्रवाई, समर्पण और सजगता की सराहना करते हुए कहा: “नेपाल से भारत में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की दिशा में यह एक बड़ी सफलता है। यह अभियान हमारे जवानों की सतर्कता, पेशेवर दक्षता और जनहित के प्रति समर्पण का प्रमाण है। मैं समस्त टीम को इस उल्लेखनीय कार्यवाही के लिए बधाई देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि ऐसी गतिविधियों के विरुद्ध हमारी मुहिम लगातार जारी रहेगी।