बिहार

होमगार्ड के कमरे से दो इंसास राइफल गायब, टेक्निकल सेल कर रही गहन जांच

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी /खुटौना प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल कार्यालय के क्वार्टर में रखी दो होमगार्ड जवानों की इंसास राइफल शनिवार रात रहस्यमय ढंग से चोरी हो गई। होमगार्ड जवान बिनोद कुमार महासेठ, रामलखन कामत और अनु कुमारी बताए गए है। जबकि रामलखन कामत का राइफल सुरक्षित है।

सूचना मिलते ही खुटौना थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू की। मधुबनी से पहुँची जिला टेक्निकल सेल की टीम ने भी कमरे तथा बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। प्रारम्भिक जांच में दरवाज़े या ताले पर किसी प्रकार की तोड़–फोड़ नहीं मिली, जिससे प्रथम दृष्टया चोरी को अंजाम देने वाला व्यक्ति परिसर से परिचित होने का संदेह गहराया है।

पुलिस ने बताया कि कमरे में मौजूद 30 कारतूस सुरक्षित हैं, वहीं तख्त के नीचे रखे करीब 10 हज़ार रुपये भी नहीं छुए गए। इससे स्पष्ट होता है कि चोरों का निशाना केवल हथियार थे।
उधर, हथियार चोरी की घटना से प्रखंड कार्यालय सहित आस–पास के सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। देर शाम तक राइफल बरामद करने और आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी जारी थी।