महरैल रैक पॉइंट पर यूरिया उर्वरक का हुआ शुभ आगमन
मधुबनी जिले में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण को सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी , मधुबनी एवं जनप्रतिनिधियों के निरंतर प्रयास से मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल रेलवे स्टेशन को भारत सरकार के द्वारा उर्वरक के रैक पॉइंट हेतु अधिसूचित किया गया था। अधिसूचना के पश्चात दिनांक 30 अप्रैल 2025 के रात्रि में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के द्वारा यूरिया की पहली रैक लगाई गई है।
जिसमें यूरिया उर्वरक के 27300 बैग यानी 1228.5 मीट्रिक टन का 42 रेल बैगन के माध्यम से 21 रेल बैगन में जिला में उपलब्ध कराया गया है । उर्वरक रैक पॉइंट पर उर्वरक शुभआगमन के पश्चात वितरण का उद्घाटन करते हुए प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार एवं सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण के द्वारा बताया गया कि जिले में अवस्थित महरैल रैक पॉइंट पर उर्वरक उपलब्ध होने से जिले के किसानों को आसानी से उर्वरक की उपलब्धता होगी तथा उन्हें सही समय पर उचित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में उर्वरक की आपूर्ति दरभंगा जिले के लहरियासराय एवं समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम से होती थी।
जिसमें उर्वरक विक्रेताओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था । अब जिले में उर्वरक की आपूर्ति होने से उर्वरक ससमय मिलेगा तथा उचित मूल्य पर प्राप्त होगी । इस अवसर पर हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रतिनिधि शिवम कुमार के साथ जिले के थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा उर्वरक विक्रेता भी मौजूद थे । वहां पर उपस्थित उर्वरक का बोरा लोडिंग- अनलोडिंग करने वाले मजदूरों के द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए बताया गया कि रेक पॉइंट होने से हम लोगों के रोजगार में वृद्धि होगी तथा हमारी आमदनी भी बढ़ेगी।