बिहारशिक्षा

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

जहानाबाद/  मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के अवसर पर जहानाबाद जिले में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और नवाचार की प्रशंसा की और उनके प्रयासों की सराहना की।

IMG 20250214 WA0011 अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कियाअपर मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए स्टॉल पर विद्यार्थियों के साथ सेल्फी ली, जो बिहार की बदलती शिक्षा व्यवस्था और नई संभावनाओं का प्रतीक है।

शिक्षा विभाग के इस स्टॉल में प्रदर्शित शैक्षणिक नवाचारों और विद्यार्थियों की प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया। यह आयोजन बिहार में शिक्षा की प्रगति और नए अवसरों की दिशा में बढ़ते कदमों को दर्शाता है।