क्राइमबिहार

तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल ।।2.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का सांसद ने किया उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /खुटौना थाना क्षेत्र के छार्रापट्टी स्थित कोसी नहर एसएच-51 पर शनिवार देर शाम तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चालक समेत एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घायलों में चार महिलाएं, एक आठ वर्षीय बालक और ऑटो चालक शामिल हैं। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को खुटौना सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान कुशमार थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. मुश्ताक की पत्नी 30 वर्षीया रौशन खातून, उनका 8 वर्षीय पुत्र मो. अरमान, 40 वर्षीया मरियम खातून, 40 वर्षीया मुसनी खातून, 30 वर्षीया शमिला खातून और 35 वर्षीय चालक प्रकाश यादव के रूप में हुई है। खुटौना सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय मोहन केसरी ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया गया है। मरियम खातून की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिनके सिर में गहरी चोटें आई हैं।

घटना ने क्षेत्र में चिंता की लहर पैदा कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

2.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का सांसद ने किया उद्घाटन

IMG 20250125 WA0017 तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल ।।2.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का सांसद ने किया उद्घाटनखुटौना प्रखंड के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) फेज-3 के तहत खुटौना प्रखंड के लिए महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना का उद्घाटन शनिवार को क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल ने किया। यह सड़क टी-28 बेलहा से ललमनियां होते हुए खुटौना प्रखंड मुख्यालय तक 15.350 किमी लंबाई में बनेगी। परियोजना पर कुल 1560.89 लाख रुपये की लागत आएगी।

सांसद ने विधिवत फीता काटकर शिलापट्ट का अनावरण किया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा, “जर्जर हो चुकी यह सड़क न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों की गश्त को भी सुगम बनाएगी।”

इस सड़क से करीब 22 पिछड़े गांवों के 44,000 से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। परियोजना के तहत 6.450 किमी दूरी तक पीसीसी (कंक्रीट) और 8.900 किमी तक कालीकरण किया जाएगा। यह सड़क नरहिया-लौकहा-सीतामढ़ी एनएच 227 से सीधे जुड़ेगी, जिससे मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों के बीच संपर्क बेहतर होगा।

सांसद ने इस सड़क को सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि यह न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी बल्कि ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एनकेएसपी इंफ्रा प्रा. लि. को सौंपी गई है, जिसे समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख मेराज आलम, मुखिया महासंघ अध्यक्ष कपिलेश्वर यादव, जदयू नेता वशिष्ठ मंडल, फिरोज यादव, डॉ. पीतांबर साह, मिहिर झा सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन उमेश घोष ने किया।

यह परियोजना सीमावर्ती इलाके में विकास और सुरक्षा के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में अहम कदम साबित होगी।