जमीनी विवाद में अंचलाधिकारी के पिता पर हमला सिर में गंभीर चोट
मधुबनी / लौकहा थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। इस घटना में वासुदेव साह (50) और उनकी पत्नी शिव कुमारी देवी बुरी तरह घायल हो गए। वासुदेव साह के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे उन्हें गहरी चोट आई। उनकी पत्नी के पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के अजय कुमार यादव (47) भी घायल बताए गए हैं।
पुराने विवाद
सूत्रों के अनुसार, वासुदेव साह ने एक वर्ष पूर्व जमीन खरीदी थी, लेकिन पिछले कई महीनों से इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को यह विवाद हिंसक रूप ले लिया।
खिलाफ में मामले दर्ज
वासुदेव साह के बड़े पुत्र और दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड में पदस्थापित अंचलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि अजय यादव, राम कुमार यादव और मुसहरु यादव उनके परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम कुमार यादव एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ लौकहा थाने में हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं।
धमकियों का सिलसिला जारी
पवन कुमार ने कहा, “राम कुमार यादव और उसके साथी हमें धमकी दे रहे हैं कि जमीन छोड़ दो, नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार दी जाएगी।” वासुदेव साह के छोटे पुत्र शिवशंकर कुमार ने भी इन आरोपियों को अपराधिक प्रवृत्ति का बताया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर हैं और इलाके में दहशत फैलाए हुए हैं। वासुदेवपुर गांव के संतोष पोद्दार ने बताया कि राम कुमार यादव पहले भी कई लोगों को जमीनी विवाद में फंसा चुका है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, जब अंचलाधिकारी के परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है, तो एक साधारण व्यक्ति के लिए न्याय की उम्मीद करना व्यर्थ है।
प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
ग्रामीणों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।
पुलिस की कार्रवाई शुरू
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और ग्रामीणों ने परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।