बिहारबड़ी खबरे

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /जयनगर – 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाह्य सीमा चौकी उसराही एवं बतौनाह के नजदीकी गांव हनुमान नगर और शिलानाथ गांव में प्राथमिक स्कूल एवं सामुदायिक भवन के प्रांगण में श्री हरिंद्र सिंह कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर के निर्देशानुसार डॉक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी) की मौजूदगी में निशुल्क मानव चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया ।

IMG 20241119 WA0000 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रमइन कार्यक्रमों में 48वीं वाहिनी के चिकित्सा कर्मियों द्वारा हनुमान नगर, शीलानाथ एवं आस- पास के गावों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी गयी तथा निशुल्क इलाज किया गया और आवश्यक औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया । इन चिकित्सा कार्यक्रमों में कुल *96* स्थानीय लोगो ने भाग लिया जिसमे पुरुष – 32, महिलाये -43, एवं बच्चे- 21 लाभान्वित हुए । डाक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी) 48 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर, द्वारा वहा उपस्थित सभी लोगो को खान पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया तथा समय समय पर शारीरिक जांच करवाते रहने का भी सुझाव दिया। सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार के तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है।