सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड अतुल कुमार अनजान के निधन पर शोक-संवेदना
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड अतुल कुमार अनजान के निधन की खबर सुनकर काफी स्तब्ध हूं। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
अस्सी के दशक में जब वे लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष और एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव थे उनसे पहली मुलाकात इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई और जो आत्मीय संबंध बना वह दिन पर दिन मजबूत हीं होते गया। उनके निधन की खबर काफी मर्माहत करने वाली है। उनको मेरा लाल सलाम।