बिहारखेल

बेटी गायत्री: एक आवाज़ जो पूरे बिहार को झकझोर रही है Syed Asif Imam इंसाफ की लड़ाई अब रुकने वाली नहीं

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मंजू की रिपोर्ट 

जहानाबाद की मिट्टी ने आज एक बार फिर अपने दर्द को शब्दों में ढालकर पूरे बिहार से इंसाफ की माँग की है। गाँव पत्तियांवा की बेटी #गायत्री #कुमारी, जो अपने सपनों को सीने में लिए नीट की तैयारी के लिए पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी, उसके साथ हुई अमानवीय, निर्मम और शर्मनाक घटना ने न सिर्फ जहानाबाद बल्कि पूरे प्रदेश की रूह को हिला दिया है। यह सिर्फ एक बेटी की चीख नहीं यह बिहार की हर बेटी की इज़्ज़त और सुरक्षा का सवाल है। और जब बात बेटी की इज़्ज़त की हो तो समाज, सड़क और संसद कहीं भी चुप नहीं बैठ सकता जहानाबाद और पटना की जनता सड़कों पर गायत्री को इंसाफ दो” की गूँज चारों तरफ आज जहानाबाद के हर मोहल्ले, हर चौक, हर गली में एक ही आवाज़ सुनाई दे रही है जब तक गायत्री को न्याय नहीं मिलेगा, जहानाबाद चैन से नहीं बैठेगा नीट की छात्रा के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में राजद ने कैंडल मार्च निकाला
कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की बड़ी संख्या में छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, आम लोग सड़क पर उतरे शंभू गर्ल्स #हॉस्टल पर उठ रहे गंभीर सवाल

पटना पुलिस पर पीड़िता के परिवार का सीधा आरोप दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह जहानाबाद पहुँचे, पीड़ित परिवार से मिले, धरना में बैठे और साफ कहा इस केस में लीपापोती की कोशिश साफ दिख रही है, बिहार में बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। इसी बीच समाजसेवी और युवा नेता प्रशांत किशोर भी जहानाबाद पहुँचे और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। कैंडल मार्च की रौशनी में उठती आग की तरह सुलगता ग़ुस्सा जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में
हॉस्पिटल मोड़ से अरवल मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला गया।
गायत्री की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई, और इंसाफ की इस महाआवाज़ ने पूरा शहर रोक दिया। कैंडल मार्च में शामिल जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा नगर अध्यक्ष सर्वर सलीम पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो0 खलील अंसारी प्रो0 भूषण कुमार सिंह दुर्गेश पांडे मनोज शर्मा कौसर आलम श्रीमती रेखा देवी श्रीमती मंजू देवी कामरान हुसैन वसीमूल हक रुस्तम अयूब अंसारी हेमंत कुमार और सैकड़ों लोग जिनके हाथ में मोमबत्तियाँ थीं, लेकिन दिलों में लपटें थीं। सबका सिर्फ एक ही नारा गायत्री हमारी बेटी थी, उसके कातिलों को फांसी चाहिए पुलिस और प्रशासन पर गहरे सवाल CBI जांच की माँग तेज़ परिजन, छात्र और सामाजिक संगठनों का आरोप साफ है पटना पुलिस हॉस्टल संचालिका को बचा रही है।
साज़िश गहरी है, डॉक्टर और पुलिस दबाव में काम कर रहे हैं।
जिन्होंने पीड़ित परिवार का साथ दिया उन पर FIR कर दी गई।
BN कॉलेज और सैदपुर के युवाओं पर केस दर्ज कर यह संदेश दिया जा रहा है कि संचालिका को हर हाल में बचाना है यही वजह है कि आवाज़ उठ रही है “इस पूरे केस की CBI जांच हो, सभी गुनाहगारों का पर्दाफाश हो। यह सिर्फ इंसाफ की माँग नहीं यह बेटियों की सुरक्षा का सवाल है।