शहीद कालेश्वर यादव की २४ वी पुण्यतिथि पर याद किए गए
राजकुमार यादव
बिहटा /सामाजिक न्याय के क्रांतिकारी, प्रखर समाजवादी नेता सह पूर्व मुखिया अमर शहीद स्व कालेश्वर यादव के २४ वी पुण्यतिथि प्रखण्ड परिसर प्रांगण में सद्भावना पूर्वक मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता मुखिया संध के पूर्व अध्यक्ष सहदेव राय ने की तथा संचालन मदन कु मस्ताना ने की।
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि स्व कालेश्वर यादव गरीबों, शोषितों, दलितों एवं असहाय लोगों को न्याय दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति अपने सीने में गोलियां खाकर दी । इनका बलिदान कभी खाली नहीं जाएगा। समाज के प्रति बहुमूल्य योगदान ,सरल विचार ,समाजवादी चिंतन और लोगों के प्रति संवेदना है जो कर्जकर्ताओं, पिछड़ा,दलित, शोषण एवं अल्पसंख्यक वर्ग ऋणी है पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जब से कार्यकर्ताओं ने संघर्ष करना छोड़ पैसों से समझौता कर लिया, तब से नौकरशाही जनतंत्र पर हावी हो गया है । आज कार्यकर्ता प्रत्येक दिन नौकरशाहो से प्रताड़ित और सीने में गोलियां खा रहे हैं । हम सभी कार्यकर्ताओं को कालेश्वर यादव से सीख लेकर संघर्ष के रास्ते को अख्तियार कर परिवर्तन के लिए तैयार रहना होगा तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।नगर परिषद् बिहटा के मुख्य पार्षद प्रियंका कुमारी ने कहा कि मुखिया स्वर्गीय यादव सामाजिक राजनीतिक का मुख्य चेहरा ही नहीं कार्यकर्ताओं के रीढ़ थे ।जब वह गरीबों ,शोषितों एवं वंचितों को आवाज उठाई तो उन्हें गोलियों से छननी कर दिया गया।ऐसे महान सपूत को सादर नमन । २०सूत्री प्रखण्ड क्रियान्वन समिति बिहटा के के उपाध्यक्ष राजु यादव के कहा कि उनकी राजनीति के प्रति प्रबल रुचि समाज सेवा एवं जज्बा ने उन्हें राजनीतिक की ओर मोड़ दिया और उनका पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा। वार्ड संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि वे सभी वर्गों में पहचान बनाकर अमित छाप छोड़ी जिनका सदियों तक याद रखा जायेगा।अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व मुखिया सहदेव राय ने कहा कि ऐसा महान कर्मयोगी समाजवादी एवं कार्यकताओं के प्रणेता स्वर्गीय यादव के प्रगतिशील विचारों को जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
उपस्थित लोगों में विजय कृष्ण , बिक्रम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रमा सिंह यादव, दशरथ यादव, डॉ शिवनंदन सिंह यादव, अशोक यादव, सुरेन्द्र यादव, लोजपा आर जिलाध्यक्ष चंदन यादव, जेडीयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, मोहन कुमार ओमप्रकाश सिंह, हरिद्वार सिंह, रामबालक पंडित, नन्हे यादव, अजय यादव, सरोज सिंह, बधू पूर्व प्रखण्ड प्रमुख मानती देवी, पुत्र पवन यादव, राजकुमार यादव , राजद पंचायती राज जिलाध्यक्ष सुजीत सरकार इत्यादि शामिल थे।

