बिहार

जनता दल (यूनाइटेड) नव निर्वाचित विधायक सह कार्यकर्ताओं का अभिनंदन सह – सम्मान समारोह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/फुलपरास अनुमंडल के डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल झंझारपुर परिसर में जनता दल (यूनाइटेड) नव निर्वाचित विधायक सह कार्यकर्ताओं का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

वही बाबूबरही विधायक मीणा कामत ने कहा कि लोगों ने विषम परिस्थितियों में भी, राष्ट्र प्रथम के मंत्र के साथ, जन-जन तक सरकार की नीतियों को पहुंचाया और संगठन को मजबूत किया है। आपकी निष्ठा और समर्पण ही जेडीयू की सबसे बड़ी पूंजी है।

​आपकी सेवा के लिए हम हृदय से आभारी हैं , आप सभी के कारण ही हमलोग यह प्रचंड जीत हासिल किए हैं , यह जीत जेडीयू के विधायक की नही आपसब कार्यकर्ता एवं जन-जन की जीत है। इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद  संजय झा ,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं फुलपरास से विधायिका  शिला मंडल , विधायक हरलाखी  सुधांशु शेखर , विधायक लौकहा  सतीश साह  , विधायिका बाबूबरही  मीना कामत  , जेडीयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष  भारती मेहता ,जेडीयू नेता  कमला कांत भारती ,जेडीयू मधुबनी जिला अध्यक्ष  नारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी  समेत सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता गण,कार्यकर्ता  एवं अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।