सरकारी स्कूल में छुट्टी कैलेंडर जारी, शिक्षकों को 10 दिन का
पटना /बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में साल 2026 में दी जाने वाली छुट्टी को लेकर अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। टोटल 75 दिनों की छुट्टी दी गई है।इसमें ठंडी छुट्टी और गर्मी छुट्टी भी शामिल है। आसान भाषा में कहा जाए तो शिक्षकों को 10 दिनों की छुट्टी का घाटा हुआ है क्योंकि रविवार होने के कारण 10 अतिरिक्त दिन नहीं दिए जाएंगे।
बतादे की गर्मी छुट्टी 1 जून से 20 जून तक रहेगी तो वही ठंडी छुट्टी 25 से 31 दिसंबर तक रहेगा। इतना ही नहीं दिवाली से लेकर छठ पूजा तक सरकारी स्कूल के शिक्षकों को छुट्टी दी गई है।सावन के अंतिम सोमवारी पर भी स्कूल बंद रहेगा। महिला शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए जितिया और तीज पर भी छुट्टी दी गई है।

