इंटर सेक्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारम्भ
मधुबनी /48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा आज इंटर सेक्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट–2025 का शुभारम्भ हर्ष एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भण्डारी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक, RTC सुपौल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
टूर्नामेंट में क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेतिया, गया, RTC सुपौल सहित विभिन्न वाहिनियों की बैडमिंटन टीमें भाग ले रही हैं। औपचारिक शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत संबोधन द्वारा किया गया, तत्पश्चात सिंगल्स एवं डबल्स मुकाबलों की शुरुआत हुई।
यह दो दिवसीय खेल आयोजन सीमा बल के कार्मिकों में खेल भावना, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, एवं टीम स्पिरिट को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का परिचय दिया।

