लोकतंत्र की ज्योति से जगमगाया मधुबनी भव्य कैंडल मार्च से गूंजा मतदान का संदेश
मधुबनी/लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिला स्वीप कोषांग, मधुबनी के निर्देशन में भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च समाहरणालय परिसर से आरंभ होकर बाटा चौक, स्टेशन, थाना मोड़ होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर में संपन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां, स्कूली छात्र-छात्राएं, जीविका दीदियां, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी हाथों में मोमबत्तियां लेकर लोकतंत्र का अलख जगा रहे थे।
मार्च में ढोल, मृदंग, बैंड की गूंज और जोशपूर्ण नारों ने पूरे माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। “नहीं रुकेंगे हम, शत प्रतिशत मतदान करेंगे हम”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, “मेरा वोट, मेरा अधिकार” जैसे नारे जन-जन को प्रेरित कर रहे थे।
साथ ही नुक्कड़ नाटक दल एवं कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भावनात्मक नृत्य और नाट्य रूपांतरण ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। लोकतंत्र के प्रति समर्पण और मतदान के महत्व पर आधारित इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया। कैंडल मार्च की इस अद्भुत झांकी को देखने के लिए लोग घरों से निकलकर सड़कों और छतों पर खड़े होकर सहभागिता का अनुभव कर रहे थे। कई लोगों ने इस मौके पर कल होने वाले मतदान में अवश्य शामिल होने का संकल्प भी लिया।
इसी कड़ी में स्वीप कोषांग के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों एवं सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) द्वारा भी कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तर पर यह कार्यक्रम जन-जागरूकता का केंद्र बना रहा, जहां स्थानीय लोग, छात्र, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर शामिल हुए।
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार ने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य जन-जन में मतदान के प्रति उत्साह जगाना और मतदान को पर्व के रूप में मनाने की भावना को सशक्त करना है। जनता का यह उत्साह बताता है कि मधुबनी जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।

