बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में लदनियाँ प्रखंड के सभी पंचायतो मे निकाले गए भव्य रोड शो जनता में उत्साह
मधुबनी/बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में लदनियाँ प्रखंड के सभी पंचायतो मे निकाले गए भव्य रोड शो में जनता का जोश और उत्साह देखने को मिला।
विधायक मीणा कामत ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में क्रमांक संख्या 2 , तीर के निशान पर बटन दबाकर एनडीए गठबंधन को विजयी बनाएं।

