बिहारक्राइमनेपालबड़ी खबरे

मतदान से पहले प्रशासन सतर्क 19 लाख 80 हजार नेपाली रुपए एक गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राम कृष्ण कुमार 

मधुबनी / लदनियां थाना पुलिस को विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नेपाल सीमा के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति को 19 लाख 80 हजार 800 नेपाली रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना तीन नवंबर 2025 की है, जब लदनियां थाना पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम सीमा स्तम्भ संख्या- 254 के पास अपराध नियंत्रण तथा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के उद्देश्य से दिन में गश्ती कर रही थी। इस दौरान करीब 12 बजे में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भारत से नेपाल की ओर जा रहा था। पुलिस को देखते ही उसने अचानक वाहन मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस दल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ा और नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम शानदेव यादव, पिता हरिहर यादव, साकिन गरगमा, कचनारी वार्ड नंबर-04, जिला सिरहा (नेपाल) बताया है। पूछताछ के दौरान वह घबराने लगा। पुलिस ने नियमानुसार उसकी तलाशी ली, तो मोटरसाइकिल में रखे थैले से और उसकी कमर से बंधे हुए थैले में भारी मात्रा में नेपाली रुपए बरामद हुए हैं। बरामद नोटों के स्रोत के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही मोटरसाइकिल अथवा रकम से जुड़ा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया। इसके बाद पुलिस ने नोटों और मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। तो वहीं, लदनियां थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा बरामद धनराशि की जांच की जा रही है, कि वह किसी तस्करी या चुनावी गतिविधि से जुड़ी तो नहीं है। पुलिस के द्वारा मामले में विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही।