बड़ी खबरेक्राइमबिहार

हत्याकांड का सफल उद्भेदन, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार : सुश्री दिक्षा, नगर पुलिस अधीक्षक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

कृष्णा कुमार की रिपोर्ट 

पटना/कदमकुआं थानांतर्गत काजीपुर स्थित मैला टंकी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटना के कुछ ही घंटों के भीतर नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना के निर्देशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर-01) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुख्य अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वर्ष 2019 में मृतक हर्ष उर्फ मृत्युंजय कुमार द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार के भाई को गोली मारकर घायल किया गया था। मृतक हाल ही में किसी अन्य राज्य की जेल से छूटकर आया था तथा पुनः प्रतिशोध की धमकी दी थी। इसी प्रतिशोध में राहुल कुमार द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गयाथा।

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है तथा गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।