बिहार

बीजेपी ने रामकृपाल यादव को दानापुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को दानापुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, रामकृपाल यादव के अनुभव और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का पूरा समर्थन प्राप्त है।

रामकृपाल यादव, जो कभी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगी रहे हैं, बाद में बीजेपी में शामिल होकर केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। अब वे दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़कर राजनीतिक पारी का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।