देश - विदेशनेपाल

कौन हैं नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली? 14 साल काटा था जेल आंदोलन के कारण दिया त्यागपत्र

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक ,स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

नेपाल के चार बार रहे है पीएम, प्रति माह व्याज में सालाना मिलता है 1.41 करोड़

सेना ने संभाला कमान, लगातार हिंसा जारी

नेपाल की राजधानी काठमांडू में ‘Gen-Z’ आंदोलन राजनीतिक हालात को और तनावपूर्ण बना रहा है। संसद भवन के बाहर प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। हालातों को देखते हुए नेपाल के आर्मी चीफ ने केपी शर्मा ओली का इस्तीफा मांगा था, जिसके बाद उन्होंने सर्वदलीय मीटिंग होने से पहले ही पद छोड़ दिया, क्योंकि 5 मंत्रियों और 21 सांसदों के इस्तीफे के बाद उनके पास पद छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। कौन हैं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा आली? नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का पूरा नाम खड्ग प्रसाद शर्मा ओली है।l उनका जन्म 22 फरवरी 1952 को नेपाल के तेरठुम जिले में हुआ था । केपी शर्मा ओली कम्युनिस्ट पार्टी के नेता हैं।साथ ही वो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल या सीपीएन-यूएमएल के चेयरमैन हैं  ।
केपी शर्मा ओली का राजनीतिक सफर लंबा है।साल 1966 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. इसके बाद साल 1970 में वे पूर्णकालिक कार्यकर्ता बने ,जहां उन्होंने तानाशाही के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया. जिसके लिए उन्हें 14 साल जेल में जाना पड़ा ।जेल से बाहर आने के बाद वो और मजबूत बन गए l साल 1990 के दशक में वे सांसद बने । साल 2006-07 में उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रहे। साल 2015 में बने पहली बार PM: केपी शर्मा ओली को साल 2015 में पहली बार नेपाल का प्रधानमंत्री बनाया गया। इसके बाद साल 2018 से 2021 तक। इसके बाद जुलाई 2024 में वे चौथी बार प्रधानमंत्री बने. वे नेपाल को समृद्ध बनाने का नारा देते हैं – ‘समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली’।उनके नेतृत्व में नेपाल ने चीन के साथ ट्रांजिट समझौता किया l भारत के साथ भी अच्छे संबंध हैं। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में उन्होंने जलवायु संकट पर बोला।वहीं उनकी संपत्ति और विदेशी निवेश पर भी चर्चा गर्म है। रिपोर्टों के मुताबिक ओली के स्विस बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये जमा हैं और उनके चीन के साथ गहरे कारोबारी रिश्तों ने उनकी संपत्ति में अप्रत्याशित वृद्धि की है। स्विस बैंक में भी जमा है 41 करोड़ ।
ग्लोबल वॉच एनालिसिस की ताज़ा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के पास एक स्विस बैंक अकाउंट है। यह खाता मिराबॉड बैंक, जिनेवा ब्रांच में स्थित है और इसमें लगभग 41 करोड़ रुपए जमा हैं। यह रकम लंबे समय के लिए निवेश के तौर पर रखी गई है और इस निवेश से ओली को सालाना लगभग 1.87 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह राशि नेपाल में एक सार्वजनिक जीवन जीने वाले नेता की संपत्ति के लिए अत्यधिक है और इसने देश में राजनीतिक और आर्थिक बहस को और गर्मा दिया है।
Nepal Gen Z Protest: PM केपी ओली दुबई भागने की फिराक में? इस्तीफा देने वाले RSP के 21 सांसद और 4 मंत्री कौन? चीन से नजदीकी ने बढ़ाई पीएम ओली की संपत्ति: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की संपत्ति में हुए अप्रत्याशित इजाफे के पीछे उनकी चीन के साथ बढ़ती नजदीकी को प्रमुख कारण माना जा रहा है। विशेषज्ञों और ग्लोबल वॉच एनालिसिस की रिपोर्ट के अनुसार, ओली ने नेपाल में बड़े-बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर और बिजनेस डील्स में चीन की कंपनियों को लाभ पहुंचाने के बदले व्यक्तिगत आर्थिक फायदा उठाया। इसके परिणामस्वरूप उनकी संपत्ति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई ।
काठमांडू हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन और उड़ानों को रोकने की अपील 
काठमांडू के दक्षिण में भैसेपाटी मंत्री आवास से लगभग दर्जन भर हेलिकॉप्टर उड़ान भरकर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे हैं।
प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया के जरिए अपील कर रहे हैं कि हवाई अड्डे के पास पटाखे और ड्रोन का इस्तेमाल करके विमानों को उड़ान भरने से रोका जाए। वे यह भी कह रहे हैं कि उड़ते हुए विमानों की ओर लेजर लाइट दागी जाए।
विमानों के लिए हवाई अड्डे पर लैंड करना कठिन हो गया है।
इसमें हिमालय एयरलाइंस का एयरबस 319 भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पहले बीजिंग की यात्रा के दौरान किया था।
दिल्ली से काठमांडू आने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें भी लैंड करने के लिए इंतजार कर रही हैं।
काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नागरिकों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी को संयम बरतने की अपील की है। नेपाल में जारी आंदोलन के बीच बालेन शाह आंदोलनकारियों के बीच हीरो बनकर उभरे हैं। ओली के इस्तीफे के बाद अब बालेन ने एक भावनात्मक और दृढ़ संदेश में कहा कि अब समय है जब युवा न केवल अपनी भावनाओं को नियंत्रित करें, बल्कि देश के भविष्य के लिए जिम्मेदारी भी उठाएं।
प्रधानमंत्री ओली के मंगलवार दोपहर को इस्तीफा देने के बाद, देश भर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, बालेन शाह ने अपने संदेश में कहा, “हमने साफ-साफ़ कहा था। यह बिल्कुल Gen-Z का आंदोलन है। प्रिय Gen-Z, आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया है। अब संयम बरतें।”
बालेन शाह, एक सिविल इंजीनियर, रैपर और काठमांडू के 15वें मेयर हैं  । जिन्होंने 2022 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतकर इतिहास रचा था लाल।उनकी इस जीत ने यह साबित किया कि पारंपरिक राजनीतिक दलों के बिना भी जनता का भरोसा जीता जा सकता है । बालेन ने अपने कार्यकाल में काठमांडू में कई बड़े सुधार किए, जैसे सड़कों की सफाई, फुटपाथों को पैदल यात्रियों के लिए साफ-सुथरा बनाना, सरकारी स्कूलों की निगरानी को बेहतर करना और टैक्स चोरी करने वाले निजी स्कूलों पर नकेल कसना ।उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी बेदाग छवि और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति रही है ।