देश - विदेशक्राइमबड़ी खबरेबिहार

02 देशी कट्टा,01 देशी रिवाल्वर, 03 जिन्दा कारतूस एवं अन्य सामान के साथ 03 अपराधी गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

संतोष कुमार की रिपोर्ट 

मधुबनी / खजौली थाना क्षेत्र करमौली चौक के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मी अवैद्य अग्नेयास्त्र के साथ खड़े हैं और किसी संगीन अपराध को अंजाम देने हेतु आने जाने वाले राहगीरों को लूटने का गंभीर अपराध की योजना बना रहे थे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 एवं थानाध्यक्ष खजौली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर करमौली चौक से करीब 100 मीटर पहले ही एक मोटरसाईकिल रजि०नं0-BR-32BA-4312 सहित

1. मो० शकील, उम्र-25 वर्ष, पिता-मो० अंजीम, सा० दोस्तपुर, वार्ड नं0-15।

2. मो० अल्ताफ उर्फ लक्की, उम्र-24 वर्ष, पे०- मो० मुस्ताक, सा० डुमरियाही, वार्ड नं0-06।

3. अजीत साफी उर्फ धोबी, उम्र-25 वर्ष, पे०-धर्मसाफी, सा०-रसीदपुर, वार्ड नं० 13।

पकडे गये तीनो को बारी – बारी से विधि सम्मत तलाशी लिया गया तो

1. मो० शकील के पास से 01 लोडेड़ देशी रिवाल्वर एवं 32 बोर का 01 (एक) मिसफायर गोली एवं 01 मोबाईल।

2. अजीत कुमार साफी उर्फ धोबी के पास से लोहे का एक देशी कट्टा 315 बोर का 02 जिन्दा कारतुस।

3. मो० अल्ताफ उर्फ लक्की के पास से एक लोहे का देशी कट्टा 315 बोर का 01 जिन्दा कारतुस एवं 01 मोबाईल बरामद हुआ।