बिहार

वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से लोकतंत्र और बदलाव को मजबूती और आधार देगी : राजद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने पर राज्य की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के संकल्प को मजबूती मिलेगी।

Screenshot 2025 09 01 20 04 58 91 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817 वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से लोकतंत्र और बदलाव को मजबूती और आधार देगी : राजदसाथ ही  तेजस्वी प्रसाद यादव और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में महागठबंधन वोटर को अधिकार दिलाने और 65 लाख मतदाताओं को न्याय दिलाने और संविधान को मजबूती के लिए बिहार से जो आगाज हुआ है उसका देश स्तर पर भाजपा और एनडीए को चुनाव आयोग के माध्यम से प्रभावित करने वालो की मंशा विफल होगी।
Screenshot 2025 09 01 20 04 42 05 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817 वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से लोकतंत्र और बदलाव को मजबूती और आधार देगी : राजदनेताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने जिस तरह से तेजस्वी जी और राहुल गांधी जी को व्यापक रूप से समर्थन और विश्वास प्रकट किया है ,उससे भाजपा, जदयू और एनडीए के खेमें में बेचैनी देखी जा रही है और इस तरह की बेचैनी यह बताने के लिए काफी है कि बिहार में बदलाव के प्रति जो बिहार की जनता की चाहत है, उसे तेजस्वी जी के नेतृत्व में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती के साथ-साथ संकल्पों को आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे।