प्रो. बी.डी. यादव राम लखन सिंह यादव कॉलेज में चौथी बार निर्विरोध शिक्षक प्रतिनिधि चुने गए
राजकुमार यादव की रिपोर्ट
पटना / राम लखन सिंह यादव कॉलेज, अनिसाबाद में हुए शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में प्रो. बी.डी. यादव को सर्वसम्मति से निर्विरोध शिक्षक प्रतिनिधि चुना गये । वे लगातार चौथी बार शिक्षक प्रतिनिधि चुने गए।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के चुनाव प्रभारी सह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के प्रो. डॉ. ज्ञानेंद्र यादव के उपस्थिति में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ प्रो ज्ञानेन्द्र यादव और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रो. बी.डी. यादव को प्रतिनिधि चुने जाने की घोषणा की और जीत का प्रमाण पत्र सौंपा ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सहित, प्रो. राय श्रीपाल सिंह, डॉ. राजकिशोर प्रसाद, अशोक यादव , प्रो. अनिल कुमार, प्रो. डॉ. महेंद्र सिंह, प्रो. वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो. वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. एस.एस. जोसेफ, प्रो. आर.एन. उपाध्याय, प्रो. शंकर साह, प्रो. घनश्याम चौधरी, प्रो. अवधेश सिंह, प्रो. सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो. रामजीवन यादव, इंदुभूषण यादव, प्रो. प्रसिद्ध कुमार, प्रो. उस्मानी, प्रो. सतेंद्र, प्रो. संतोष चौधरी, प्रो. एस.एन. राय, प्रो. प्रो. परिवेश साह , प्रो डॉ कुमारी सुंदरम , प्रो संगीता कुमारी, डॉ सुजाता कुमारी , डॉ नूतन रंजना दास , प्रो दीक्षा श्री , प्रो आशा कुमारी ,प्रो आरती राज ,प्रो निधि कुमारी, प्रो शालिनी कुमारी , प्रो ममता रानी , प्रो शैला प्रवीण , प्रो बीयूटी कुमारी और मो. मिराज शामिल थे।
प्रो. बी.डी. यादव को इस महत्वपूर्ण पद पर चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी गई। सभी उपस्थित लोगों ने विश्वास व्यक्त किया कि वे कॉलेज के समग्र विकास और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों के विचारों और सुझावों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे। उनसे यह भी उम्मीद की जाती है कि वे कॉलेज के निर्णयों में शिक्षकों की आवाज़ को सुनिश्चित करेंगे और उनके अधिकारों तथा हितों की रक्षा करेंगे।