बड़ी खबरेबिहार

चोरी के भैंस एवं चापाकल का मोटर के साथ तीन चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/ लदनियां थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में  ग्रामीणों ने चोरी के भैंस एवं चापाकल के मोटर के साथ तीन चोर रंगे को रंगे हाथ गिरफ्तार गया है।

थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने  नूतन देवी के आवेदन के आलोक में कांड संख्या-243 / 025 अंकित कर अभियुक्त मो. दिलशाद, मो. आजाद एवं भोगेन्द्र साफी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।