बिहारक्राइमबड़ी खबरे

अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त: एसएसबी एवं बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी /सशस्त्र सीमा बल की 48वीं वाहिनी, की बी कंपनी पिपरौन द्वारा बिहार पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए नाका अभियान के दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की गई। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा के पास, बीओपी पिपरौन के अंतर्गत, सीमा स्तम्भ संख्या 287/26 से लगभग 4.5 किमी भारतीय क्षेत्र में की गई।

यह कार्रवाई रात्रि 0220 बजे के लगभग हुई, जब एक संदिग्ध ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या NL-06A8000) को नाका पर आते देख नाका पार्टी द्वारा रोका गया। ट्रक चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण ट्रक का एक्सल टूट गया, जिसके बाद वह मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। एसएसबी एवं पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन तलाशी ली गई, परंतु आरोपी पकड़ में नहीं आ सका।

बाद में ट्रक की गहन तलाशी के दौरान उसमें एक विशेष रूप से बनाई गई तहखाना/कैविटी पाई गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब भरी हुई थी। जब्त की गई शराब का विवरण निम्नलिखित है:
1. ऑफिसर्स चॉइस 750 ml – 892 बोतल = 669 लीटर
2. ऑफिसर्स चॉइस 375 ml – 1088 बोतल = 408 लीटर
3. ऑफिसर्स चॉइस 180 ml – 1886 बोतल = 339.48 लीटर
कुल जब्त शराब: 1416.48 लीटर
साथ ही, एक ट्रक (NL-06A8000) को भी जब्त किया गया है।

जब्त की गई सभी सामग्री को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु हरलाखी थाना को सुपुर्द किया जा रहा है।

48वीं वाहिनी, एसएसबी जयनगर के कमांडेंट श्री गोविन्द सिंह भण्डारी ने कहा कि सीमा क्षेत्र में हर प्रकार की अवैध गतिविधियों पर एसएसबी की पैनी नजर है और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।