देश - विदेश

वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट को लेकर बवाल, BJP विधायक के समर्थकों पर यात्री को पीटने का आरोप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क 

झांसी से भोपाल जा रही वंदे भारत ट्रेन में उस वक्त बवाल मच गया जब एक यात्री और बीजेपी विधायक के परिवार के बीच सीट को लेकर बहस हो गई। झांसी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़े भोपाल के यात्री राजकुमार (50) को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि ये लोग बबीना के BJP विधायक राजीव सिंह परिहार के समर्थक थे।

पूरा मामला ट्रेन के ई-2 कोच का है, जहां सीट बदलने की बात पर बात इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौच और हाथापाई शुरू हो गई। विधायक जी का कहना है कि उनके परिवार को साथ बैठना था और जब उन्होंने सीट बदलने को कहा तो दूसरी तरफ से बदतमीजी और अशोभनीय भाषा इस्तेमाल की गई।

इस घटना को लेकर जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज हो गई है और सियासत भी गरम है

अब सवाल उठ रहा है क्या वंदे भारत जैसी हाई-टेक ट्रेन में भी VIP कल्चर का बोलबाला है और आम यात्री कब तक पीटते रहेंगे।