+2.S.S.Y हाई स्कूल भच्छी-उज्जैना की भूमि की हुई बंदोबस्ती
न्यूज डेस्क
दरभंगा/ बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत उज्जैना गांव स्थित +2 श्री सहदेव यादव उच्च विद्यालय भच्छी उज्जैना के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन कार्यकारणी समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह हायाघाट विधानसभा के वर्तमान विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गई।
जिसमें 3 बीघा कृषि योग्य भूमि जमीन का बंदोबस्ती पहली बार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, शिक्षा समिति के सदस्य,अध्यक्ष द्वारा तिथि निर्धारित की गई थी, कार्यसमिति सदस्य द्वारा न्यूनतम राशि 500 रूपये प्रति कट्ठा रखी गई। जिससे 8 किसानों ने जमीन की बोली लगाये। न्यूनतम राशि 60 कट्ठा का 3 वर्ष के लिए 90 हजार बोली लगाने को समिति के सदस्य द्वारा कहा गया। प्रथम वार में रंजन यादव ने 3 साल का 1 लाख 50 हजार से शूरुआत किया गया एवं सहित 8 किसानों ने बोली लगाये।
जिसमे डाक की अधिकतम बोली 2 लाख 40 हजार रुपये की बोली लगाकर उज्जैना गांव निवासी किसान सोनू यादव के नाम से वर्ष-2025 से 2028 तक के लिए जमीन की बंदोबस्ती कराया गया।
मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया मणिकांत यादव, समाजिक कार्यकर्ता कालीचरण यादव, समिति प्रतिनिधि अनिल यादव, अमित यादव, जदयू प्रदेश महासचिव विकास यादव, वर्तमान मुखिया नरेश यादव, रंजीत कुमार यादव, भोला राय, मेथुल कुमार, पंकज यादव, शिव शंकर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

