बिहार

मेरे प्यारे मम्मी-पापा परिवार से निकाले जाने के बाद भावुक हुए तेज प्रताप यादव, लालू-राबड़ी के लिए लिखा रुला देने वाला संदेश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, माई-बाप के चरणों में प्रणाम मैं आपको हमेशा प्यार करूंगा चाहे कुछ भी हो जाए, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे ।आप ही मेरी दुनिया हैं। मैं हमेशा आपका बेटा रहूंगा ।

मेरे प्यारे मम्मी पापा

मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और

खुश रहे हमेशा

इस घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है, क्योंकि लालू परिवार में अंदरूनी कलह अक्सर सुर्खियों में रही है। तेज प्रताप यादव अपने बयानों और हरकतों को लेकर पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। अब देखना यह है कि परिवार और पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप का अगला कदम क्या होगा और इसका बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।