नेपाल रेलवे स्टेशन, जयनगर पर एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक (Coordination Meeting) का आयोजन
मधुबनी /48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में नेपाल रेलवे स्टेशन, जयनगर पर एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक (Coordination Meeting) का आयोजन किया गया ।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नेपाल रेलवे स्टेशन की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा रेल मार्ग के माध्यम से होने वाली किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधियों की रोकथाम हेतु संयुक्त रणनीति तैयार करना था ।
बैठक में सशस्त्र सीमा बल (SSB), के श्री हरेन्द्र सिंह, द्वितीय-कमान-अधिकारी, श्री विवेक ओझा, उप-कमांडेंट, श्रीमती सुषमा दुहान, सहायक कमांडेंट, श्री बायजु जॉन, वरिष्ठ टेली इंजीनियर, श्री एस. आर. पाटील, वरिष्ट इंजीनियर (KRCL), श्री राजीव यादव, इंजीनियर (नेपाली रेलवे), श्री तुला डान्गी, इंजीनियर (नेपाली रेलवे), श्री एस. एल. मीना -स्टेशन मास्टर (नेपाली रेलवे), श्री गिरीश चंद्रा -SP (कस्टम), रजनीश रंजन -निरीक्षक (कस्टम), श्री विपलभ कुमार – SDPO, उपनिरीक्षक (GRP) – अनुज कुमार, उपनिरीक्षक (RPF) -गोविंद सिंह, तथा नेपाल रेलवे स्टेशन के अन्य संबंधित प्रतिनिधियों ने सहभागिता की ।
सभी एजेंसियों ने पारस्परिक सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर बल दिया ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने सभी प्रतिभागी एजेंसियों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी इस प्रकार की समन्वय बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया।