देश - विदेशक्राइमबिहार

SSB ने भारत-नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में नेपाली शराब जप्त

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबन/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा सीमा क्षेत्र में निरंतर रूप से चलाए जा रहे तस्करी के विरुद्ध अभियानों के अंतर्गत दिनांक 30/04/25 को लगभग सुबह 05:55 बजे सीमा चौकी कमला के जवानों द्वारा नाका लगाने के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 271 से लगभग 200 मीटर, भारतीय क्षेत्र पर की गई कार्रवाई में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही देशी नेपाली शराब सौरभ सौफी (300 मि.ली@ बोतल) 450 बोतल एवं ब्रीक्स (300 मि.ली@ बोतल) 60 बोतल, कुल 153 लीटर शराब के साथ 03 मोटरसाईकिल को जब्त किया गया । जवानों को देखते ही तस्कर शराब से लोड मोटरसाईकिल को छोड़ कर नजदीक सीमा पार कर नेपाल भाग गये । जब्त की गई शराब एवं मोटरसाईकिल को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस थाना को सुपुर्द किया जा रहा है ।

कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, विशेषकर तस्करी के विरुद्ध सशस्त्र सीमा बल की कार्रवाई सतत और प्रभावी रूप से जारी है । हम चौकसी और सतर्कता से तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है । हम इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे ।”