औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (ITI CAT) के माध्यम से की जाती है
मधुबनी /व्यवसाय में नामांकन राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की कार्रवाई बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, आई.ए.एस संघ भवन, बिहार पटना द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (ITI CAT) के माध्यम से की जाती है। नामांकन हेतु पर्षद के Website-bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर “Online Application Portal of LT.LCAT-2025” Link पर Click करके आवेदन समर्पित कर सकते है।
प्रशिक्षण शुल्क-
राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों से मात्र रू०. 20 प्रति माह एवं अन्य कोटि (सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछडा वर्ग) के अभ्यर्थियों से मात्र रू०. 40/- प्रतिमाह शुल्क का प्रावधान है।
*Caution Money (अक्धान राशि) नामांकन के समय सभी कोटि के अभ्यार्थियों से अवधान राशि के रूप में रू०. 500/-जमा लिया जाता है, जिसे प्रशिक्षण उपरांत सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को वापस किये जाने का प्रावधान है।
छात्रवृति
राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी के प्रशिक्षणार्थियों को ITI CAT के मेघासूची के आधार पर प्रथम दस प्रशिक्षणार्थियों एवं सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रति माह रू०. 150 रूपये की दर से अधिकतम दस माह का (Merit Scholarship) मेघा छात्रवृति दिए जाने का प्रावधान है।
पोशाक
मधुबनी जिला में संचालित राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी के प्रशिक्षणार्थियों को पोशाक (ड्रेस) एवं जूता हेतु प्रत्येक वर्ष सत्र के प्रारंभ में एक मुश्त प्रशिक्षणार्थियों को खाते में रू०. 3,000/- (तीन हजार रूपये) मात्र प्रति प्रशिक्षणार्थियों को R.T.G.S/C.F.M.S. के माध्यम से राशि कय का अभिश्रव जमा करने के उपरांत दिए जाने का प्रावधान है।
प्लेसेमेंटः
राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी में प्रशिक्षणरत युवाओं को प्रशिक्षण अवधि के अंतिम वर्ष में प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन कर प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट कराने में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है।
आई०टी०लैब
राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी में कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आई०टी०लैब की सुविधा उपलब्ध है।
*KYP क्लासरूम एवं लैबः* राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी में प्रशिक्षणस्त प्रशिक्षणार्थियों को KYP (कुशल युवा कार्यक्रम) की सुविधा उपलब्ध है।
टाटा टेक लैब
राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी में सत्र 2025-26 एवम् 2025-27 से नामांकन लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए अत्याधुनिक प्रशिक्षण हेतु Tata Tech COI का Lab तैयार कराया जा रहा है। जिसमें नामांकन लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण लेने की सुविधा होगी।
स्मार्ट क्लास रूम
राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी में डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षण देने हेतु स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था की गई है।
संस्थान में छात्रहित के लिए नामांकन हेतु L.T.I.C.A.T-2025 के माध्यम से Online आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि-25.04.2025 विस्तारित की गई है।
सत्र 2025-27 में राजकुमारी ताराकान्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवनगर, बेनीपट्टी मधुबनी में नामांकन हेतु व्यवसायवार (सीटों की विवरणी):-
व्यवसाय का नाम
बिजली मिस्त्री
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 20
फिटर
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 20
आईसीटीएसएम
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 24
मैकेनिक ट्रैक्टर
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 20
प्लंबर
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 48