Uncategorized

भगदड़ से 19 लोगों की मौत 15 महिलाएं और 3 बच्चे 26 से ज्यादा लोग घायल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब 9:26 बजे भगदड़ से 19 लोगों की मौत हो गई। इनमें 15 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 26 से ज्यादा लोग घायल हैं।

हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी।

Screenshot 2025 02 16 12 26 33 20 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 भगदड़ से 19 लोगों की मौत 15 महिलाएं और 3 बच्चे 26 से ज्यादा लोग घायलरात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई। चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी का प्लेटफॉर्म 14 से 16 नंबर बदला गया। इससे भगदड़ मची।

भगदड़ हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें उत्तर रेलवे के दो अधिकारियों नरसिंह देव और पंकज गंगवार को शामिल किया गया है। कमेटी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी CCTV वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया है।

इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी। हादसे में 36 लोग मारे गए थे।