बिहार

सभी चिन्हित पंचायत में शिविर का आयोजन कर लोगों से प्राप्त शिकायतों का किया गया निष्पादन :D M

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड में एक-एक चिन्हित पंचायत में सरकार की चल रही योजनाओं,विकास कार्य आदि का अधिकारियों ने सघन जांच किया ,वहीं सभी चिन्हित 21 पंचायतों में शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए।

प्राप्त आवेदन के आलोक में संबंधित अधिकारियों द्वारा कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।लोगों को सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

अंधराठाढ़ी प्रखंड के गनौली पंचायत ,बाबूबरही प्रखंड के सोनमाटी पंचायत, बासोपट्टी प्रखंड के खोना पंचायत, बेनीपट्टी के धकजरी पंचायत, बिस्फी के खैरी बैंक साउथ, घोघरडीहा के ब्रह्मपुर उत्तरी, हरलाखी के बिसौल,जयनगर के सेलरा ,झंझारपुर के रैयाम पश्चिम ,कलुआही के कर्मावली, खजौली के सुक्की,खुटौना के इक्खता,लदनिया के पथराही,लखनौर के लौफहा,लौकीही के महादेव मठ ,मधेपुर के सुंदर विराजित, रहिका के मलंगिया, माधवपुर के बलबा, पंडोल के श्रीलीरामपुर हाटी, फुलपरास के सैनि, राजनगर के सिमरी पंचायत में अधिकारियों ने पंचायत में चल रही विकास कार्यों एवं योजनाओं का निरीक्षण किया वहीं शिविर के माध्यम से लोगों के शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया।